मध्यप्रदेश में बम से उड़ाया होटल, 10 सेकेंड में इमारत हुई जमींदोज़

नई दिल्ली। हाईकोर्ट के आदेश के बाद मध्यप्रदेश में एक बहुमंजिला इमारत को बम से विस्फोट कर उड़ा दिया गया। धमाके के बाद सिर्फ 10 सेकेंड में इमारत जमींदोज़ हो गया। इमारत के अवैध निर्माण होने की वजह से प्रशासन ने यह कार्रवाई की।

यह इमारत महाकाल की नगरी उज्जैन में अवैध जमीन पर बने होटल शांति पैलेस को जमींदोज करने का आदेश हाई कोर्ट की डबल बेंच ने दिया था। अदालती आदेश के अनुपालन में ही पुलिस-प्रशासन ने यह कार्रवाई की। जानकारी के अनुसार इस होटल को कॉलोनी के लिए काटे गए प्लाट पर अवैध रूप से बनाया गया था।

करीब 10 साल की कानूनी प्रक्रिया के बाद हाई कोर्ट की डबल बेंच ने इन दोनों इमारतों को तोड़ने का आदेश जारी किया। लेकिन माना जा रहा है कि होटल के मालिक को पहुंचाने के लिए कोर्ट के आदेश में पर देर से पालन हुआ। जिससे वह हाई कोर्ट के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दे सके।

हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने भी हाई कोर्ट के आदेश को भी यथावत रखा और होटल ना तोड़े जाने की याचिका को रद्द कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here