मुजफ्फरनगर: दरअसल पूरा मामला थानां नई मंडी क्षेत्र में स्तिथ सुशीला राजवंसी हॉस्पिटल का है,जहाँ हॉस्पिटल में सुबह के समय थानां मंसूरपुर क्षेत्र के दिदाहहेड़ी निवासी व्यक्ति अरविंद कुमार की मौत हो गयी जिस पर मर्तक के परिजनों ने हॉस्पिटल के डॉक्टरों पर मरीज के इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया,वही हॉस्पिटल में हंगामे की सूचना पर पहुचीं थानां नई मंडी पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगो को बड़े ही मुश्किल से शांत किया,वही हंगामा कर रहे परिजनों की तहरीर के आधार पर थानां नई मंडी पुलिस ने अग्रिम कार्यवाही करते हुए मर्तक व्यक्ति के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
वही हॉस्पिटल के डॉक्टर सुशील राजवंसी ने घटना के संबंध में बताया कि मर्तक व्यक्ति का उनके यहां काफी समय से दिल का इलाज चल रहा था,मर्तक का दिल फैला हुआ था,मर्तक के परिजन कल मरीज को इलाज के पश्चात हॉस्पिटल से छुट्टी कराकर ले गए थे जिसके पश्चात आज सुबह मरीज की तबियत खराब होने पर हॉस्पिटल लेकर आये थे जब हम लोगो में मरीज को देखा तो उसकी म्रत्यु हो चुकी थी,मर्तक के परिजनों के सभी आरोप गलत है,निराधार है।
वही घटना के सम्बंध में मर्तक के भतीजे ने बताया कि जिस वक्त हम लोग अपने चाचा को यहां लेकर आए थे उनकी हालत बहुत ज्यादा खराब थी,हम उन्हें इमरजेंसी मे दिखाना चाह रहे थे लेकिन डॉक्टर कोई भी सुनने को तैय्यार नही थे,ओर न ही हमारे मरीज को ऑक्सीजन लगाया गया,यह सब डॉक्टर की लापरवाही है जिससे हमारे मरीज की मौत हो गयी।अब हम हॉस्पिटल के डॉक्टर के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर थानां नई मंडी पर प्रार्थना पत्र दे रहे है।