मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा में स्पीकर से अभद्रता करने के आरोप में 12 बीजेपी विधायकों को एक वर्ष के लिए निलंबित कर दिया गया है। आरोप है कि महाराष्ट्र विधानसभा में मानसून सत्र के दौरान स्पीकर भाष्कर जाधव के साथ अर्मादित व्यवहार किया गया है। जिसके चलते बीजेपी के 12 विधायकों को सस्पेंड कर दिया गया। इन 12 विधायकों में संजय कुटे, आशीष शेलार, योगेश सागर, गिरीज महाजन, हरीश पिंपले, अतुल भातरखलकर, अभिमन्यु पवार, बंटी बांगडीया और नारायण कुचे का नाम शामिल है।
इस संबंध में बीजेपी विधायक आशीष शेलार ने कहा कि ठाकरे सरकार ‘तालिबान’ की तरह काम कर रही है। तथा इस कार्रवाई की निंदा करता हूं। उन्होंने कहा कि न तो मैंने और न ही किसी अन्य विधायक ने भास्कर जाधव को गाली दी है। बल्कि बीजेपी के किसी भी सदस्य ने केबिन में गाली-गलौज नहीं की।