आगरा। मलपुरा क्षेत्र के ककुआ के निकट आज तड़के ट्रक की चपेट में आने से होटल कर्मी की मौत हो गई। वह होटल में ठहरी एक महिला को छोड़ने के लिए ऑटो में बिठाने के लिए आया था।
थाना मलपुरा के प्रभारी ने बताया गांव ककुआ मलपुरा निवासी 21 वर्षीय वीरेंद्र कुशवाहा घर से कुछ दूरी पर सूर्यांश होटल में काम करता था। आज सुबह 5:00 बजे होटल जाने के लिए घर से निकला था कि होटल मालिक ने कल बर्थडे पार्टी में शामिल एक महिला को छोड़ने के लिए कहा। वीरेंद्र कुशवाहा उस महिला को छोड़ने के लिए आया था और ऑटो का इंतजार कर रहा था। इस बीच सैया की ओर से तेज गति में आ रहे ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घर के पास हुई दुर्घटना की जानकारी परिजनों को नहीं हो सकी। पुलिस के बताने पर ही उन्हें जानकारी हुई। थाना मलपुरा की प्रभारी ने बताया हादसे के दौरान चालक ट्रक को छोड़कर भाग गया। पुलिस ने ट्रक कब्जे में ले लिया है। मृतक के परिजनों की तहरीर पर ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इधर, वीरेंद्र कुशवाहा की मौत की जानकारी परिजनों को हुई तो घर में कोहराम मच गया।