मानसिक रोग छिपाएं नहीं, इलाज कराएं : जिलाधिकारी


शामली। राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अन्तर्गत मानसिक स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष्य में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, शामली पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का जिलाधिकारी जसजीत कौर ने फीता काटकर उद्घाटन किया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी जसजीत कौर ने कहा मानसिक रोग से संबंधित जिसको लक्षण महसूस होते हैं, वह छुपाए नहीं बल्कि बताएं और समय से उपचार लें। जिलाधिकारी ने कहा मानसिक रोग कोई देवीय विकार नहीं है,इस बीमारी पर इलाज के माध्यम से विजय प्राप्त की जा सकती है।
नोडल अधिकारी डॉ. अथर जमील ने बताया रूड़की से आये मानसिक रोग विशेषज्ञ डा. मौ. तलहा शमीम, डा. इमरान, डा. सुशील कुमार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, थानाभवन के द्वारा मानसिक रोगियों का उपचार किया गया। उन्होंने बताया शिविर में क्षय रोग कुष्ठ रोग, वैक्टर बोर्न रोग, डेंगु चिकनगुनिया मलेरिया, एड्स आदि बीमारियों के लक्षण एवं बचाव के विषय में भी जानकारी दी गयी। उन्होंने बताया शिविर में रोगियों की खून व अन्य जांच की गयी। नोडल अधिकारी डा. अथर जमील ने बताया अकेले रहने की इच्छा, अपने आप पर विश्वास कम होना, याददाश्त कमजोर होना ज्यादा गुस्सा करना, कानों में आवाज आना, एक ही विचार बार-बार आना, एक ही काम करते रहना आदि मानसिक रोग लक्षण हैं। इस बीमारी का इलाज सम्भव है। समय पर इलाज कराने से इन बीमारियों को ठीक किया जा सकता है। शिविर में डा. रमेश चन्द्रा चिकित्सा अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शामली, हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. रामनिवास, डा. दीपक कुमार,डा. सोमपाल सिंह,डा.जगमोहन, विजय कुमार, मौ. काशिफ खान, विपिन गुप्ता, शशांक मित्तल, वैभव गुप्ता, डा. रोशी फातमा, हनीफ अहमदआदि का सहयोग रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here