

दरोगा को मिला सड़क पर बंद पड़ा मोबाइल
कुकड़ा मंडी चौकी इंचार्ज करण नागर ने ईमानदारी दिखाते हुए मोबाइल को चार्ज कर उसके मालिक को बुलाकर सौंपा
आज के जमाने मे पुलिस विभाग में कम देखने को मिलते है ऐसे पुलिस अधिकारी/ कर्मचारी
उप निरीक्षक करण नागर को मिला 12000 रुपये की कीमत का ओप्पो कंपनी का मोबाइल
उसके मालिक तोसिब अली पुत्र सफी निवासी दुरोना का पुरवा थाना सुकुल बाज़ार जिला सुल्तानपुर को चौकी पर बुला कर सौंपा
मोबाइल के मालिक ने दरोगा करण नागर और मुज़फ्फरनगर पुलिस के इस काम को किया सलाम

