

तेलीवाला के अंदर मित्रमंडली सेवा समिति ने बहुत ही अच्छा कार्यक्रम आयोजित किया।
जिसमें उन्होंने पूरे गांव का मनोरंजन भी बहुत अच्छे गीतों के साथ कराया।
छोटे नन्हे मुन्ने बच्चों ने भी मनोरंजन में अपनी भागीदारी निभाई। सभी गाँव के ग्रामवासी भी श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पर पर रात भर बैठे रहे और कृष्ण भक्ति में लीन रहे। मित्र मंडली के सदस्य मोनू सैनी ने हमें बतायाकि वह इस तरह के आयोजन हर वर्ष करते रहते हैं उन्हें समस्त गांववासी और मित्र मंडली के सदस्यों का सहयोग हमेशा मिलता रहता है। साथ ही उनहोने पूरे हमारे देशवासियों को भी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की बधाई दी।
मित्र मंडली के समस्त सदस्य
सुरेश वरिष्ठ अध्यक्ष
कुलदीप ,मोनू सैनी ,मोनु कश्यप
निर्भय ,हेमंत,जूतू,आशीष अंकुर,सूरज ,हरदीप आदि समस्त मित्र मंडली के सदस्य और समस्त ग्रामवासी सम्मिलित रहे।

