मुजफ्फरनगर। कलेक्ट्रेट स्थित जिला पंचायत सभागार में चेयरमेन नगर पालिका परिषद श्रीमति अंजु अग्रवाल, जिलाधिकारी चन्द्रभूषण सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में आयोजित किया गया, जिसमें मिशन शक्ति के तीसरे चरण के शुभारंभ कार्यक्रम में जनपद की 75 ऐसी महिलाएं जिन्होंने मिशन शक्ति के प्रथम और दूसरे फेस में तथा विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य किया है, उन्हें सम्मानित किया गया तथा लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान से मुख्यमंत्री की उपस्थिति में अयोजित मिशन शक्ति के शुभारम्भ कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया गया। मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश में 21 अगस्त से दिसंबर 2021 तक मिशन शक्ति के तीसरे चरण को संचालित करने के निर्देश दिए गए हैं।
जनपद मुजफ्फरनगर में भी मिशन शक्ति अभियान का तीसरा चरण प्रारंभ हो रहा है। सभी संबंधित विभागों द्वारा कार्य योजना बनाकर कार्यक्रम का संचालन किया जाएगा। सभी विभागों द्वारा लाभार्थीपरक योजनाओं से महिलाओं को जोड़ा जाएगा। उपरोक्त कार्यक्रम में पुलिस अधिक्षक नगर, अपर जिलाधिकारी प्रशासन, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, महिला कल्याण अधिकारी एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहें।