मुजफ्फरनगर। मिशन शक्ति के तीसरे चरण के अन्तर्गत कम्पोजिट विद्यालय, ग्राम पंचायत चितौड़ा, विकास खण्ड जानसठ में जन-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महिला शिक्षकों एवं बालिकाओं सम्मानित किया गया और उनको उनकी सुरक्षा के लिए डा. राजीव कुमार, सदस्य, बाल कल्याण समिति द्वारा हेल्पलाइन नम्बर-101, 102, 108, 112, 181, 1076, 1090 एवं 1098 के विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी।
जिला प्रोबेशन अधिकारी मौहम्मद मुशफेकीन द्वारा महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं जैसे-मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, पति की मृत्युपरांत निराश्रित महिला पेंशन योजना, उ.प्र. मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (कोविड/सामान्य) के विषय में जानकारी उपलब्ध करायी गयी। खण्ड शिक्षा अधिकारी सविता डबराल द्वारा विद्यालय स्टॉफ को मिशन शक्ति-3 के सफल क्रियान्वयन हेतु आवश्यक सहयोग देने हेतु अनुरोध किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित बालिकाओं को कोविड-19 से बचाव हेतु फेस मास्क वितरित किये गये एवं महिला शिक्षकों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं एवं हेल्पलाइन नम्बर से संबंधित हैण्डबिल एवं पोस्टर वितरित किये गये। इसके साथ बेटी बचाओ-बेटी पढाओं योजना के अन्तर्गत बालिकाओं को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में महिला शिक्षिक अर्चना अग्रवाल, ममता चौधरी, अमिता रानी, ममता रानी, संगीता एवं मीनाक्षी को मिशन शक्ति-3 के अन्तर्गत सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य विपिन शर्मा द्वारा कार्यक्रम में उपस्थिति सभी अतिथियों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन बाल कल्याण समिति मुजफ्फरनगर के सदस्य डा. राजीव कुमार द्वारा किया गया। डा. राजीव कुमार द्वारा जिला प्रोबेशन अधिकारी मौहम्मद मुशफेकीन, खण्ड शिक्षा अधिकारी सविता डबराल एवं विनोद मोहन निदेशक पीएनबी ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान मोरना को मां सरस्वती की तस्वीर भेंट की गयी। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय परिसर में पौधारोपण भी किया गया।