मीडिया सैंटर के पत्रकारों का होगा हाइवे टोल फ्री: संजीव बालियान!



मुजफ्फरनगर: मीडिया सेंटर पर सोमवार को भव्य आयोजन के बीच मीडिया सेंटर से जुड़े समस्त पदाधिकारियों व सदस्य पत्रकारों को उनके परिचय पत्र तथा मीडिया सेंटर द्वारा कराए गए दो लाख रूपये के बीमा पत्र वितरित किए गए। कार्यक्रम में बतौर अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री डाॅक्टर संजीव कुमार बालियान व प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल मौजूद रहे। दोनों ही मंत्रियों ने मीडिया सैंटर द्वारा पत्रकारों के हित में लिए जाने वाले समस्त निर्णयों में अपनी सहभागिता व योगदान देने का आश्वासन दिया। बताते चलें कि मीडिया सेंटर मुजफ्फरनगर की नवीन कार्यकारिणी का गठन कुछ समय पूर्व हुआ था

जिसमें वरिष्ठ पत्रकार अनिल राॅयल को अध्यक्ष, बिनेश कुमार को महासचिव, आशीष यादव को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, सतीश मलिक को कार्यकारी अध्यक्ष, अनुज मुदगल को कोषाध्यक्ष व प्रेस प्रवक्ता पर शाहनवाज अंसारी को नियुक्त किया गया था। इसके अलावा अनेक पदों पर वरिष्ठ पत्रकारों को नियुक्त करते हुए कार्यकारिणी का गठन किया गया था। वर्तमान में मीडिया सेंटर में पदाधिकारियों सदस्यों को मिलाकर कुल 198 सदस्य हैं। नवीन कार्यकारिणी गठन होने के बाद से मीडिया सैंटर पत्रकारों के हित में लगातार निर्णय ले रही है। इसी कड़ी में सोमवार को एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बतौर अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री डाॅक्टर संजीव कुमार बालियान व प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल पहुंचे।

अतिथि मंत्रियों द्वारा मीडिया सेंटर के समस्त पत्रकारों को उनके दो लाख के बीमा पत्र व मीडिया सेंटर द्वारा बनाए गए आईकार्ड का वितरण किया गया। इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री डाॅक्टर संजीव बालियान ने कहा कि उनके पिछले मंत्री पद के कार्यकाल से ही पत्रकारों का सहयोग उन्हें मिलता रहा है, जिसे वे कभी नहीं भुला पाएंगे। उन्होंने कहा कि पत्रकारों के हित में लिए जाने वाले मीडिया सेंटर के तमाम निर्णयों में उनकी जहां भी सहयोग की आवश्यकता होगी वे वहां खड़े मिलेंगे। इसके अलावा वे निजी तौर पर प्रयास करेंगे कि मीडिया सैंटर के पत्रकारों के लिए हाइवे के टोल को फ्री करायें। प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि उन्होंने युवा अवस्था में अपने कैरियर की शुरुआत एक पत्रकार के तौर पर की थी और वे आज भी भीतर से स्वयं को एक पत्रकार के तौर पर भुला नहीं पाए हैं। इसलिए पत्रकारों के कार्यक्रम में जाने पर वे गौरवान्वित महसूस करते हैं। उन्होंने कहा कि मीडिया सेंटर पत्रकारों के हित में तमाम कार्य करता रहा है और वे मीडिया सेंटर के हित में जो भी निर्णय लिए जाएंगे, उनमें में शामिल रहेंगे और अधिकाधिक सहयोग करेंगे।

उन्होंने मीडिया सेंटर के भवन में किए जाने वाले बदलाव में भी सहयोग देने की घोषणा की। बैठक की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ पत्रकार एवं मीडिया सेन्टर अध्यक्ष अनिल राॅयल ने इस अवसर पर कहा कि पत्रकारों को अपनी गरिमा का सदैव ध्यान रखना चाहिए, इसलिए क्योंकि वह समाज के लिए आईने का काम करते हैं। अगर पत्रकार ही कोई गलत कार्य करेंगे तो उसका संदेश समाज में गलत जाएगा। उन्होंने यहां आए दोनों अतिथि मंत्रियों का आभार जताया। इस दौरान दोनो मंत्रियों के साथ-साथ भाजपा जिलाध्यक्ष सुधीर सैनी, पूर्व विधायक अशोक कंसल, भाजपा नेता वीरपाल निर्वाल, भाजपा जिला महासचिव हरीश अहलावत, साधना सिंघल, आदि भी मौजूद रहे।

बैठक में वरिष्ठ पत्रकार सतीश मलिक, बिनेश पँवार, अनुज मुदगल, आशीष यादव, डा. फल कुमार पंवार, मौहम्मद शाहनवाज, खुशी कुरैशी, विनित कुमार शर्मा, संदीप सिंह, सत्येंद्र उज्जवल, कुलदीप त्यागी, संदीप बंसल, रविंद्र सिंह, अंकित मित्तल, अभिषेक बेनिवाल, हिमांशु पाल, नसीम सैफी, कमल बक्शी, अमित कुमार, मौ. शमशेर खान, नरेश कुमार विश्वकर्मा, पवन अग्रवाल, एम आरिफ शीशमहली, अवनीश कुमार, शुजा जैदी, अशोक वशिष्ठ, संजय धीमान, मुकुल दुआ, पी. के गौतम, आशीष सैनी, राजू त्यागी, योगेश त्यागी, राजू सिंह, कपिल कुमार, पंकज चैहान, गौरव चैटाला, नैयर अब्बास, विजय कुमार, अरशद खान, तबरेज खान, राधे सिंह, राधेश्याम, आरिफ थानवी गुलजार मंसूरी, मौ. अहसान, मौजपाल सैनी, आशीष कुमार, ब्रहमप्रकाश शर्मा, जफर इकबाल, पवन कुमार, पंकज चैहान, विनोद छाबडा, तनवीर मलिक, विशांक राठी, कौसर चैधरी, अंतरक्षित त्यागी, विजय मुडंे, सहित बड़ी संख्या में विभिन्न इलैक्ट्रानिक चैनलों, समाचार पत्रों से जुडे मीडियाकर्मी तथा पत्रकार मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles