रीवा। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज रीवा जिले के देवतालाब में विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम की साइकल यात्रा के समापन के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।
देवतालाब विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले श्री गौतम पिछले आठ दिनों से अपने विधानसभा क्षेत्र के नागरिकों से सीधा संवाद स्थापित करने के उद्देश्य से साइकल यात्रा पर हैं। आज उसके समापन के अवसर पर देवतालाब में दिन में कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
इस कार्यक्रम में श्री चौहान के साथ ही क्षेत्र के वरिष्ठ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता भी शामिल होंगे।