आज जनपद के समस्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महावीर सिंह फौजदार एवं पूर्व ब्लाक प्रमुख श्री अमित चौधरी द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जड़ौदा में फीता काटकर मेले का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेलों का आयोजन प्रत्येक रविवार को जनपद के समस्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर प्रातः 10:00 से 4:00 के मध्य किया जाएगा, जिसमें लोगों को निशुल्क चिकित्सकीय परामर्श, निशुल्क जांचे, निशुल्क औषधि वितरण,के साथ ही परिवार नियोजन से संबंधित परामर्श भी दिया जाएगा।मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि वे आवश्यकतानुसार इन मेलों का लाभ उठाएं, लेकिन कोविड-19 के दिशानिर्देशों का अनुपालन भी अवश्य करें, मेलों में शारीरिक दूरी बनाए रखें और मास्क का प्रयोग करें।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जड़ौदा में मुख्यमंत्री आरोग्य मेलों का किया शुभारंभ
0
2