मुजफफरनगर की रुड़की रोड स्थित दीपक पैलेस में व्यापार संघ का सदस्यता प्रमाण पत्र वितरण समारोह का सफल आयोजन किया!

मुजफफरनगर की रुड़की रोड स्थित दीपक पैलेस में व्यापार संघ का सदस्यता प्रमाण पत्र वितरण समारोह का सफल आयोजन किया गया । जिसका संचालन व्यापार संघ के महामंत्री दिनेश पाल ने किया । जिसकी अध्यक्षता व्यापार संघ के अध्यक्ष स० सुलक्खन सिंह नामधारी जी ने किया । जिसमें मुख्य अतिथि श्री जगदीश पांचाल जी सदस्य राज्य पिछडा वर्ग आयोग उ0प्र0 ने सम्बोधित करते हुए कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार ने व्यापारियों के हित के लिए व्यापारी कल्याण बोर्ड का गठन किया है । जिसमें वरिष्ठ व्यापारियों ( 60 वर्ष आयु से ऊपर ) के लिए पेंशन की योजना का प्रावधान है । अन्य मुख्य अतिथि श्रीमति अंजू अग्रवाल अध्यक्ष नगरपालिका परिषद मुजफ्फरनगर रही । प्रदेश के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री राजकुमार नरूला जी ने कहा कि व्यापारी उत्पीडन किसी भी दशा में बर्दास्त नहीं किया जायेगा । दूसरे वक्ता श्याम सिंह सैनी जिला महामंत्री ने प्रदेश सरकार से मांग की कि मण्डी समिति में फैले व्यापक भ्रष्टाचार को देखते हुए शमन शुल्क को समाप्त किया जाये । जो कि अन्य प्रदेशों , बिहार , झारखण्ड की सरकारो ने भी माफ कर दिया है । सभा को राकेश कुमार गर्ग , बाबूराम मलिक , अजय सिंहल , सुनीत तायल , प्रवीण खेडा , विजय बाटला , स०सतपाल सिंह आदि उपस्थित रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here