मुज़फ़्फ़रनगर: देश मे फैली भयंकर महामारी को रोकने के अथक प्रयास में मिल का पत्थर साबित होगी, सर शादीलाल डिस्टलरी मंसूरपुर में जिलाधकारी सेल्वा कुमारी जे द्वारा जारी किए गए लाइसेंस पर जिलाआबकारी अधिकारी उदय प्रकाश के अथक प्रयास से आज प्रोडक्शन शुरू हो गया हैं। यहाँ लगाए गए प्लांट में 200 एमएल की 2500 बोतल डेली तैयार की जाएगी।


डीओ उदय प्रकाश के भगीरथ प्रयास से सर शादी लाल डिस्टलरी मंसूरपुर में सोमवार को तीन बजे जिले के साथ ही अन्य जिलों में कोरोना की रोकथाम के लिए भारी मात्रा में सैनिटाइजर बनाने का काम शुरू हो गया हैं। यहाँ वाइस प्रेजीडेंड प्रोडक्शन ओमपाल पँवार ने बताया कि कई फ्लेवर में यह सैनिटाइजर बनाये जाएगे। इस प्लांट में 2500 बोतल डेली का प्रोडक्शन स्टार्ट हो गया हैं।

