मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली क्षेत्र के एकता विहार कॉलोनी में देर रात हो रही बारिश के चलते एक मकान की छत गिर जाने से तीन बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही शहर कोतवाली क्षेत्र के रुड़की चुंगी चौकी प्रभारी अक्षय शर्मा, व कॉन्स्टेबल विकास कुमार, मौके पर पहुंचे और बच्चों को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया जहां पर उनका इलाज चल रहा है। वहीं पुलिस के सराहनीय कार्य के लिए बच्चों की मां का कहना है कि समय से अगर पुलिस ना पहुंचती तो आज मेरे बच्चे शायद ना बच पाते मैं पुलिस का धन्यवाद देना चाहती हूं। बच्चों को बचाने के चक्कर में कॉन्स्टेबल विकास कुमार का मोबाइल फोन भी बारिश में नीचे गिर कर खराब हो गया।