➡मुजफ्फरनगर कमांडर अभिषेक यादव पहुंचे अचानक तितावी थाने
कमांडर की अचानक दस्तक से थाना कर्मचारियों में मचा हड़कंप, कमांडर ने घुसते ही थाने में थाने के सामने बैरियर लगवाने के दिये निर्देश, तितावी थाने का स्टाफ मिला नदारद, एसएसआई एवं मुंशी का कमांडर ने स्पष्टीकरण किया जारी, दोनों का होगा जवाब तलबी, थाने में 1,2 जगह छोड़कर अंधेरा ही अंधेरा, अंधेरा देख कमांडर बिफरे, साथ में सीओ एवं तितावी थानाध्यक्ष का जवाब तलब, कमांडर द्वारा तितावी थाने पर वायर लैस सेट से सभी थानों को किया गया ऑन माइक, कमांडर का क्लियर कट निर्देश, एसपी सिटी से लेकर एसपी देहात तक सभी को आना होगा वायरलेस सेट पर, अब मुंशी ड्राइवर या हमराह से नहीं होगा जवाब तलबी बल्कि सीधे एडिशनल एसपी सीओ एवं थानेदार जिम्मेदार होंगे, कमांडर के तेवर देख जनपद पुलिस हक्का-बक्का, अब कमांडर गोपनीय रूप से रात को भी निकल कर सकते हैं कानून व्यवस्था भांपने।