मुजफ्फरनगर : रुड़की रोड स्थित टीवीएस एजेंसी के सामने मलिक एंटर प्राइजेज शोरूम का उद्घाटन शमशेर मलिक पूर्व जिला अध्यक्ष समाजवादी युवजन सभा के द्वारा किया गया। जिसमें शोरूम मालिक गुलशेर मलिक ने बताया हमारे यहां दिवाली पर ई रिक्शा चालकों के लिए कॉपर दिया जा रहा है जिसमें हम ईरिक्शा सर्विस फ्री कर रहे हैं उसके अलावा हमारे यहां बैटरी वह रिक्शा के बैटरी और बैटरी से चलने वाले स्कूटर एक्टिवा बाइक यह सभी के उपलब्ध है और हम बैटरी का काम कर कर एक मैसेज देना चाहते हैं कि प्रदूषण बचाओ और बैटरी के स्कूटर वह रिक्शा चलाओ