मुजफ्फरनगर के शिव चौक पर स्काउट गाइड के बच्चे भी लगे हुए है सेवा में।
रेणु गर्ग ” भारत स्काउट गाइड ” की सचिव ने बताया कि उनके हर क्षेत्र में पुरकाजी, छपार, खातोली, जानसठ, मुजफ्फरनगर,आदि जगहों पर लगभग 500 छात्र- छात्राओं ने इसमें हिस्सा लिया हुआ है और ये कावडियों को रास्ता दिखाना एवं उनकी सहायता करना एवं जो आम नागरिक आ रहे है उनको रोककर पहले कावडियों को रास्ता देना आदि काम कर रहे है,एवं इस काम में सभी समुदाय के छात्र – छात्राओं ने हिस्सा लिया हुआ है,और ये हर साल यहां इस काम में अपनी भागीदारी निभाते है।
बाइट,,,,,,,रेणु गर्ग सचिव
भारत स्काउट गाइड।।