मुजफ्फरनगर पुलिस की अवैध असलाह तस्कर के विरुद्ध बड़ी कार्यवाई,
मुजफ्फरनगर :पुलिस की अवैध असलाह तस्कर के विरुद्ध बड़ी कार्यवाई डीएम सेल्वा कुमारी जे के आदेश पर अवैध संपत्ति सीज करने के आदेश,
अवैध असलाह तस्कर गैंगेस्टर आरोपी है गोपाल निवासी बढ़ीवाला मुजफ्फरनगर,
जनपद में पहली बार पुलिस की अवैध संपत्ति सीज की कार्यवाई शुरू,
पुलिस ने नोटिस चस्पा के दौरान 22 लाख की अवैध संपत्ति की सीज,
थाना चरथावल द्वारा धारा 14(1) के अंतर्गत संपत्ति हुई सीज,
SSP अभिषेक यादव का मात्र एक लक्ष्य अपराध मुक्त हो मुजफ्फरनगर।