पश्चिमी यूपी के मुजफ्फरनगर जिले में ब्राह्मण युवक को घर से बुलाकर उसके दोस्तों ने गोली मारकर हत्या कर इलाके में सनसनी फैला दी, 16 वर्षीय राज मिश्रा की मौत हो जाने के बाद परिवार में कोहराम मच गया, वहीं घटना पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज कर तीनों हत्यारोपी दोस्तों को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी।
दरअसल मामला शहर कोतवाली इलाके के शहाबुद्दीनपुर रोड का है, जहां जनकपुरी गौरी शंकर मंदिर के पुजारी देवेंद्र मिश्रा के पुत्र 16 वर्षीय राज मिश्रा को घर से बुलाकर उसके तीन दोस्त ले गए जिसके बाद उसके दोस्तों ने उसके सर में गोली मारकर उसकी हत्या कर दी, ब्राह्मण युवक की हत्या हो जाने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई तो वहीं घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया, वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर परिवार की तहरीर पर तीनों हत्यारोपी दोस्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तीनों दोस्तों को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी, बहरहाल इस पूरे मामले पर अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि दोस्तों ने अपने ही दोस्त राज की गोली मारकर हत्या आखिर कार क्यों कि है।