मुजफ्फरनगर। ब्लॉक प्रमुख चुनाव को लेकर बुढाना ब्लॉक पर बीजेपी और विपक्ष आमने-सामने आ गया है। कांग्रेस के पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक ने सत्ता का दुरुपयोग करने के गंभीर आरोप लगाए है। पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक ने बीजेपी पार्टी के प्रत्याशी पर फर्जी आधार कार्ड बनाने के आरोप लगाया है इसके साथ ही बुढ़ाना व फुगाना इस्पेक्टर पर बीडीसी सदस्यों को धमकाने का आरोप है। जिसके कारण विपक्ष की प्रशासन से शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव कराने की मांग की गई है।
गौरतलब है कि आज 4 ब्लॉकों पर सुबह 11 बजे ब्लॉक प्रमुख चनाव की मतगणना शुरु होगी जिसमें बीजेपी व विपक्ष की आमने-सामने की टक्कर है।