मुजफ्फरनगर में अंसारी रोड पर एलआईसी कार्यालय में लगी आग, आग बुझाने की कोशिश में जुटे दमकलकर्मी

मुजफ्फरनगर। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अंतर्गत अंसारी रोड पर उस समय अफरा-तफरी का माहौल हो गया जबा अचानक एलआईसी ऑफिस में आग लग गई। घटना की जानकारी तब हुई जब ऑफिस के कर्मचारी सुबह सफाई करने कार्यालय पहुचे। आनन-फानन में आग लगने की सूचना कर्मचारियों ने दमकल विभाग को दी। एलआईसी की एक मंजिल में लगी आग में सारा सामान जलकर खाक हो गया, गनीमत यह रही कि आग दूसरी मंजिल तक नहीं पहुंची वरना कार्यालय में रखे कागजात और नकदी में आग लग सकती थी। फिलहाल मौके पर पहुंचे दमकलकर्मी आग बुझाने के प्रयास में जुटे है।

एलआईसी शाखा के प्रबंधक विष्णु अग्रवाल ने बताया कि संभवत शार्ट सर्किट के चलते कार्यालय में आग लगी है। आग लगने से कंप्यूटर और जरूरी दस्तावेज जलकर राख हो गए लेकिन गनीमत यह रही कि कार्यालय में रखा लाखों रुपयों की नकदी सुरक्षित है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here