मुजफ्फरनगर में एसपी सिटी ने किया पहले पुलिस फैमिली पार्क का उद्घाटन

मुजफ्फरनगर। जनपद में एसएसपी अभिषेक यादव द्वारा जनपद में नियुक्त पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों एवं उनके परिवारजनों के लिए रिजर्व पुलिस लाईन में फैमिली पार्क का नवनिर्माण कराया गया है। जनपद कि पुलिस लाइन में पुलिसकर्मियों के लिए एक शानदार जिम,कैफे रेस्टोरेंट, उसके बाद पहली लाइब्रेरी ओर अब पुलिस फैमली पार्क का निर्माण कराकर पुलिसकर्मियों को नई सौगात दी है जिसका आज पुलिस एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय के पर्यवेक्षण में फैमिली पार्क का उदघाटन चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी चन्द्रभान एवं प्रदीप कुमार के कर कमलों द्वारा फीता काटकर कराया गया।

एसपी सिटी ने बताया कि पार्क में पुलिसकर्मियों के लिये निर्मित कराये गये संसाधनों में बच्चों एवं महिलाओं के घूमने हेतु ट्रैक,पार्क में बैठने के लिए जगह-जगह पत्थर की बैंच,पार्क के मध्य में हट बनवायी गयी है जिसमें पत्थर की मेज एवं कुर्सियों का निर्माण भी कराया गया है वहीं पार्क में हर्बल नर्सरी के आयुर्वेदिक औषधि के पौधे ,लैमन ग्रास, तेजपात, कढी-पत्ता, इलायची,एलोवीरा आदि भी लगवाए गए है जिससे पुलिसकर्मियों का स्वास्थ्य भी सही रहे और ताजी सांस ऑक्सीजन मिल सके वही लगातार मुजफ्फरनगर एसएसपी पुलिसकर्मियों के लिए नित नई नई उल्लासपूर्ण कार्य करते रहते हर जिससे पुलिसकर्मियों में तरोताजगी बनी रहे वही उदघाटन कार्यक्रम में एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय, एसपी क्राइम दुर्गेश सिंह,सीओ सिटी कुलदीप कुमार सिंह,सीओ नई मंडी हिमांशु गौरव आरआई मोहम्मद नदीम सहित पुलिस फोर्स मौजूद रहा।

Related Articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,869FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles