दिनाँक-13-10-2019
Anchor-मुजफ्फरनगर में चल रहे दो दिवसीय माँ शाकुंभरी देवी मेले का आयोजन किया गया हैं जिसमे कस्बे व क्षेत्रो के आसपास से लाखों लोगों ने कल चौदस पर प्रसाद चढ़ाकर मन्नतें मांगी।
Vo-आपको बता दे कि मुजफ्फरनगर की तहसील बुढाना के क्षेत्र कुरालसी में कई वर्षो से चल रहे माता शाकुंभरी मेले का आयोजन किया गया जिसमें मेला कमेटी सदस्य सन्दीप कुमार ने बताया कि पिछले 65 वर्षो से माता शाकुंभरी मेले का आयोजन किया जा रहा और और माता शाकुंभरी की ऐसी अनुकंपा है कि जो भक्त यहाँ प्रसाद चढ़ाकर मन्नतें मांगता है उसकी मुराद माता शाकुंभरी देवी पूरी करती है वही पुलिस प्रशासन का भी पूर्ण सहयोग रहा। इस अवसर पर कमेटी अध्यक्ष राजसिंह, कोषाध्यक्ष कुलदीप सिंह,राकेश सिंह,मनवीर सिंह,सोनू सिंह,चेतन पंडित आदि लाखो लोग मौजूद रहे