मंसूरपुर। हरिद्वार घूमने जा रहे युवकों की बैगनआर कार हाईवे पर खडी बोलेरो से टकरा गई।हादसे में वैगनआर सवार पांच लोग घायल हो गए,जिन्हें मैडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है।सिनौली बडौत निवासी अभिषेक अपने चार साथियों रमन,सचिन व मनीष आदि के साथ वैगनआर कार में सवार होकर हरिद्वार घूमने जा रहा था। रविवार की सुबह जब वह मंसूरपुर पहुंचे तो बस स्टैण्ड पर सडक किनारे पहले से ही खडी मंसूरपुर निवासी मनोज की बोलेरो से वैगनआर टकरा गई।इस हादसे में अभिषेक व उसके चारों साथी घायल हो गए।हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुची तथा घायलों को बेगराजपुर स्थित मुजफ्फरनगर मैडिकल कालेज में भर्ती कराया।थानाध्यक्ष केपी सिंह ने बताया कि घटना की बाबत अभी कोई तहरीर नही मिली है।
मुजफ्फरनगर में हाईवे पर हादसा, कारों की टक्कर में पांच युवक घायल
0
77