मुजफ्फरनगर। फुगाना थाना इलाके के फुगाना गांव में उस वक्त सनसनी फैल गई जब दिनदहाड़े हिस्ट्रीशीटर बदमाश भूरा ने व्यापारी परविंदर की गोलियों से भूनकर निर्मम हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि 4 दिन पूर्व हिस्ट्रीशीटर व व्यापारी में किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था जिसके बाद बदमाश भूरा ने परविंदर को गोली मार दी और वारदात को अंजाम देकर हिस्ट्रीशीटर भूरा फरार हो गया। वहीं सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई।