के अंतर्गत प्रभारी निरीक्षक कुशलपाल सिंह बुढ़ाना के निर्देशन में थाना बुढ़ाना पुलिस टीम उपनिरीक्षक गजेंद्र सिंह, कांस्टेबल 1074 विपिन राणा, कांस्टेबल 1596 नितिन कुमार व कांस्टेबल 88 सतीश कुमार द्वारा चेकिंग के दौरान दो नफर अभियुक्त गण 1. अनीश पुत्र ओमप्रकाश निवासी राठधना थाना सवर जिला सोनीपत हरियाणा 2. चांदवीर पुत्र मोतीराम निवासी बसोदी थाना राई जिला सोनीपत हरियाणा को 20 पेटी अंग्रेजी अवैध शराब कीमत करीब 1.5 लॉख रुपए व एक गाड़ी हुंडई नंबर DL-3CAQ -2161 बरामद की गई अभियुक्त गण को रिजवान गैस एजेंसी के पास बुढ़ाना से गिरफ्तार किया गया अभियुक्त गण के विरुद्ध उचित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
मुजफ्फरनगर के बुढाना से संवाददाता गौरव पवार की रिपोर्ट

