मुज़फ्फरनगर: जनपद मुजफ्फरनगर के पुलिस लाइन में आज ध्वजारोहण का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें एसएसपी अभिषेक यादव ने 74 वे स्वाधीनता दिवस के मौके पर तिरंगा लहराया! वहीं पुलिस लाइन में पहुंचकर मुख्यातिथि जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने एसएसपी अभिषेक यादव व पुलिस कर्मचारियों को गैलंट्री अवॉर्ड से नवाजा और उन्हें सम्मान प्रतीक चिन्ह भेंट किया!


जिलाधिकारी ने अपने भाषण में कहा कि देश की सुरक्षा पुलिस और सेना के कंधों के ऊपर है अपनी जिम्मेदारियां बखूबी निभाये और देश की सेवा करते रहें!


एसएसपी ने कहा कि आज स्वतंत्रता दिवस मनाया गया है मैं सभी पुलिसकर्मी और मुजफ्फरनगर वासियों को शुभकामनाएं देता हूं सभी पुलिसकर्मी बिना भेदभाव अपना फर्ज ईमानदारी से निभाते रहे ध्वजारोहण के कार्यक्रम में जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ,जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे की सुपुत्री भी साथ मे मौजूद रही जिन्होंने एसएसपी को गैलेंट्री अवार्ड मिलने पर शुभकामनाएं दीं!


वहीं एसएसपी अभिषेक यादव एसपी सिटी सतपाल अंतिल एसपी देहात नेपाल सिंह एसपी क्राइम एसपी ट्रैफिक आर आई रईस खान व क्षेत्राधिकारी सहित महिला और पुरुष पुलिसकर्मी मौजूद रहे!

