मुज़फ़्फ़रनगर: ग्राम पंचायत शेरपुर में कई वर्षों से गांव का मेन रास्ता अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है बदहाली भी ऐसी जैसे आप देख कर हैरान रह जाएंगे रास्ते की हालत इतनी खराब हो चुकी है अब इस रास्ते पर हादसे भी होने शुरू हो गए हैं वही इस संबंध में जब ग्राम वासियों से पूछा गया तो ग्राम वासियों ने बताया यह हमारे गांव का मेन रास्ता है जो पिछले कई वर्षों से पूरी तरह से खराब हो गया है!


बरसात के चलते इस रास्ते की हालत और भी ज्यादा खराब हो जाती है आप खुद देख सकते हैं इस समय इस रास्ते की हालत कितनी खराब हो चुकी है और यहां पर सुबह से कहीं लोग इस रास्ते पर गिरने की वजह से घायल हो चुके और ग्राम प्रधान द्वारा और गांव के जिम्मेदार लोगों के द्वारा कई बार इस रास्ते की शिकायत जिले के आला अधिकारियों को कर दी गई है लेकिन ना जाने जिले के अधिकारी किस बड़े हादसे का इंतजार कर रहे हैं!


वही इस गांव में एक मेहमान भी आता हुआ हमें मिला हमने उस मेहमान से पूछा कहां से आ रहा है उसने बताया कि मैं इस गांव में शादी में आया हूं और पूरी तरह से बारिश में भीग चुका हूं और रास्ते की हालत तो मत पूछिए आप मुझसे इतनी बुरी हालत है मैंने आज तक इतना बुरा रास्ता नहीं देखा है रास्ता पूरी तरह से इस गांव का खराब हो चुका है!

