मुज़फ्फरनगर: लद्दावाला से गायब युवक की हुई हत्या,पुलिस द्वारा परिजनों को सूचना देने के बाद ,शहर कोतवाली में भारी भीड़ के साथ पहुँचे परिजन,परिजनो ने मांगा इंसाफ,वही भीड़ के बीच परिजनों के पास पहुँचे एसएसपी अभिषेक यादव परिजनों को दी सांत्वना,एसएसपी ने कहा हर वक्त आपके साथ मुजे दुख है आपने बेटा खोया,एसएसपी ने कहा हत्यारो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है ,पूछताछ करके पूरी जानकारी इकट्ठा की जा रही है,किसी भी सूरत में नही बख्से जाएंगे हत्यारोपी, एसएसपी अभिषेक यादव ने कहा 15 दिन में चार्जसीट लगाकर केस हो जाएगा कोर्ट में शुरू कातिलों को मिलेगी जल्दी जल्दी सख्त सजा,वही एसएसपी ने पीड़ित परिजनों को कहा किसी भी पुलिसकर्मी ने कोई भी शान में गुस्ताखी की हो,तो में खेद प्रकट करता हु,एसएसपी अभिषेक यादव के कहते ही परिजनों व भीड़ हुई शांत,कहा आरोपियों को मिले सख्त से सख्त सजा,पुलिस द्वारा परिजनों से तहरीर ली जा रही है,वही परिजनों का रो रोकर बुरा हाल,मोके पर एसएसपी अभिषेक यादव ,एसपी सिटी सतपाल अंतिल, सिटी मजिस्ट्रेट अतुल कुमार, सीओ नई मंडी हरीश भदौरिया,कोतवाली इंस्पेक्टर अनिल कपरवान,क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर प्रवेश शर्मा ,पूर्व बार संघ अध्यक्ष प्रमोद त्यागी,वर्तमान बार संघ अध्यक्ष व महासचिव प्रदीप मलिक ,मुनव्वर एडवोकेट,सहित कोतवाली में भारी पुलिस फोर्स मौजूद,एसएसपी अभिषेक यादव के कहने पर भीड़ व परिजन हुए शांत,आज फिर एसएसपी अभिषेक यादव के कुशल ओर अच्छे व्यवहार ने मनवाया अपना लोहा
Latest article
कांग्रेस को शाहनवाज़ आलम जैसे माइनॉरिटी अध्यक्ष की थी जरूरत, प्रियंका गांधी की मेहनत...
फरमान अब्बासी लेखक✍🏻 कामयाबी घर बैठे सोचने से नहीं मिलती बल्कि उसे पाने के...
एक ऐसा नेता जो 24 साल की उम्र में विधायक बना, मायावती से पहले...
सन 1980 में 40 साल पहले महज 24 साल की उम्र में पहली बार मुज़फ्फरनगर की जानसठ विधानसभा से विधायक बने, सन...
कोरोना का टिका का कोई साइड इफ़ेक्ट नही : अजय राय
कोरोना संकमण को लेकर जहां देश व दुनिया संकट से झुझ रहा है। जिससे कि जिंदगी पूरी तरह...
कांग्रेस को शाहनवाज़ आलम जैसे माइनॉरिटी अध्यक्ष की थी जरूरत, प्रियंका...
फरमान अब्बासी लेखक✍🏻 कामयाबी घर बैठे सोचने से नहीं मिलती बल्कि उसे पाने के...