मुठभेड़ के दौरान शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया।

मुज़फ्फरनगर: एस पी सिटी सतपाल आंतिल व सी ओ नई मंडी हरीश भदोरिया ने नई मंडी परिसर में प्रेस वार्ता में बताया कि अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में नई मंडी थाना प्रभारी संजीव कुमार को मुखबिर की सूचना मिली तो थाना प्रभारी संजीव कुमार ने एक टीम गठित
कर चोकी ट्रांसपोर्ट नगर इंचार्ज सुखबीर सिंह,बागोवाली चोकी इंचार्ज रामबीर सिंह, ग़ांधी कॉलोनी चौकी इंचार्ज धीरज सिंह व कॉस्टेबल शोबिन्द्र नागर,कांस्टेबल तरुणपाल,कॉस्टेबल रविन्द्र कुमार को मय पुलिस बल ने अपना जाल बिछाकर
वाहन चेकिंग की चेकिंग के दौरान बागोवाली चौराहे के पास बझेड़ी रोड पर पुलिस मुठभेड़ के दौरान शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया।

नई मंडी थाने परिसर में एसपी सिटी सतपाल आंतिल ने प्रेसवार्ता करते हुए बताया कि आरेापी काफी बड़े शातिर किस्म के बदमाश है व कई मुकदमों में लिप्त है तथा लूट की घटनाओ को अंजाम देते हैं।पकड़े गए लूट के आरोपियों में राशिद त्यागी सरवट थाना सिविल लाइन वह दूसरा उस्मान पुत्र शफीक नसीरपुर रोड सुभाष नगर थाना नई मंडी व तीसरे का नाम सानू उर्फ शाहनवाज पुत्र मोइनुद्दीन निवासी सरवट थाना सिविल लाइन वे चौथे आरोपी का नाम नौशाद पुत्र मीरहसन निवासी कृष्णा पुरी थाना कोतवाली तो वही पांचवे आरोपी का नाम आमिर पुत्र मजबूल निवासी बड़ी वाला थाना छपार हाल पता त्यागी चौक के पास सरवट थाना सिविल लाइन बताया जा रहा है।पकड़े गए शातिर लुटेरों अपराधियों से थाना नई मंडी पुलिस ने उनके कब्जे से एक मोटरसाइकिल अपाचे मोटरसाइकिल हीरो होंडा नगद ₹17700 एक सोने पीली धातु लेडीज हार,हाथ के दो कड़े चांदी के सफेद धातु एक तमंचा 315 बोर में दो जिंदा कारतूस एक खोखा कारतूस 315 बोर एक एयर गन वे तीन चोरी एवं एक डीएल एवं एक जेंट्स पर्स भी पुलिस ने इनसे बरामद किया है।

Related Articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,803FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles