तीसरे चरण की वोटिंग जारी है। आज मुरादाबाद सीट में भी वोट डाले जा रहे हैं। यहां से वोटिंग के दौरान बीजेपी नेताओं की गुंडई देखने को मिली।
मुरादाबाद की बिलारी विधानसभा के बूथ नंबर 231 पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पीठासीन अधिकारी को बूथ से बाहर घसीट कर निकाला और पिटाई कर दी। सबसे हैरानी की बात यह है कि पुलिस और सुरक्षा बल दूर से ही यह तमाशा देखते रहे।
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि एक महिला वोटर जब वोट डालने गई तो मौके पर तैनात पीठासीन अधिकारी मोहम्मद ज़ुबैर ने उनकी जगह खुद साइकिल का बटन दबा दिया।
वहां मौजूद अधिकारियों का कहना है कि अगर कोई ऐसी हरकत कर रहा है तो उसकी शिकायत अधिकारियों से करनी चाहिए। पीठासीन अधिकारी को मतदान बूथ से खींचकर बाहर लाकर उसकी पिटाई करना गलत है।
फिलहाल पुलिस ने मोहम्मद जुबैर को मतदान केंद्र से हटा दिया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है जिससे मतदान केंद्र पर तैनात अन्य कर्मचारी गुस्से ह
में हैं।