मुसलमानों का तीर्थ यात्रा (हज) पर सरकार ने शुल्क बढ़ा दिया है। सरकार ने इस में करीब 30,000 रूपए की बढ़ोत्तरी की है।
हज कमेटी ऑफ इंडिया ने हज यात्रियों के लिए नए खर्चे का पूरा ब्यौरा जारी किया है। नए ब्यौरे के मुताबिक इस बार लखनऊ स्थित अमौसी एयरपोर्ट से हज पर जाने वाले ग्रीन श्रेणी के यात्रियों को इस बार 30,750 रुपये और अजीजिया श्रेणी में 27,850 रुपये ज्यादा खर्च करने होंगे।
हज कमेटी के सचिव विनीत श्रीवास्तव ने बताया कि लखनऊ से उड़ान भरने वाले यात्रियों से दो किश्त जमा करा ली गई हैं। अब तीसरी किश्त के तौर पर ग्रीन श्रेणी के आवेदकों को 89,850 रुपये व अजीजिया में 52,800 रुपये जमा करने होंगे। साथ ही बताया कि जिन यात्रियों ने हज कमेटी के जरिये कुर्बानी कराने पर सहमति दी है उन्हें शेष धनराशि के अतिरिक्त 9,150 रुपये जमा करने होंगे।
श्रीवास्तव ने बताया कि खर्च बढ़ने का असर दो साल से कम आयु के बच्चों के हज खर्च पर भी हुआ है। इस बार लखनऊ से उड़ान भरने वाले माता-पिता को 13,050 रुपये हज कमेटी के खाते में जमा करने होंगे जबकि पिछले साल लखनऊ से जाने वाले माता-पिता ने 11,450 रुपये ही जमा कराए गए थे।
बता दें कि, पिछले साल लखनऊ एयरपोर्ट से हज जाने वाले ग्रीन श्रेणी के हज यात्रियों ने 2,60,100 और अजीजिया श्रेणी के यात्रियों को 2,25,950 रुपये देने पड़ थे। जबकि इस बार ग्रीन श्रेणी में 2,90,850 रुपये और अजीजिया श्रेणी में 2,53800 रुपये देने होंगे।