मुस्लिम राजपूत वैलफेयर ऐसोसिएशन रजि ० की एक आवश्यक बैठक

मुस्लिम राजपूत वैलफेयर ऐसोसिएशन रजि ० की एक आवश्यक बैठक ग्राम जौला एवं लोई मे हुई। बैठक आगामी प्रतिभा सम्मान समारोह को लेकर मशवहा के लिए की गई।
बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार एवं समाज सेवी ज़हीर आरज़ू कांधला ( शामली ) ने की।बैठक मे मुस्लिम राजपूत वैलफेयर ऐसोसिएशन के राष्ट्रीय संयोजक राव अब्दुल सत्तार मुख्य अतिथि के रूप मे पंहुचे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि राव अब्दुल सत्तार ने ग्राम जौला मे होने वाले प्रतिभा सम्मान के बारे मे विचार विमर्श किया । जिसमे तय किया गया कि । आगामी अक्टूबर को ग्राम जौला मे कांधला बुढाना मार्ग पर स्थित मदरसा मे ये प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया जायेगा। जिसमें मुस्लिम राजपूत समाज के उन प्रतिभा शाली बच्चो व बच्चियों को सम्मानित किया जायेगा। जिन्होंने शिक्षा के क्षेत्र मे अच्छे नम्बर से शिक्षा प्राप्त की ये प्रतिभा सम्मान उन हस्तियों को दिया जायेगा जिन्होंने समाज को नई दिशा दी है। उनमें वकील, पत्रकार, डाक्टर, ज़ज ,इंजीनियर, या वे छात्र, छात्राओं जिन्होंने अच्छे
नम्बरो से शिक्षा प्राप्त की है। या कोई औऱ अच्छे काम किए है। उन्हें भी सम्मानित किया जायेगा।
इस अवसर पर हुसेन राणा, मंडल अध्यक्ष फारूख तोमर, राव रहीम चौहान जिलाध्यक्ष ,महासचिव नाजिम राव ,राव खालिद कोषाध्यक्ष, सरताज राणा सचिव ,डॉ० जुल्फिकार नगर अध्यक्ष मुजफ्फरनगर, राव अखतर गाजियाबाद, राव इसरार हरोडा, राव इरशाद माही कोटा,आरिफ सूबरी, राहत राणा, हाजी राव अय्युब ठेकेदार, कांधला , डा0 वसीम राना आदिल राना पत्रकार मास्टर नईम, महरबान राना, इमरान राना कांधला, मुन्ना प्रधान जी जौला , एडवोकेट ठाकुर सहाबाज शेरपुर, गुफरान भट्टी नरा,मुजाहिद राजपूत बधरा ब्लाक अध्यक्ष, महताब राणा थानाभवन, दिलदार राव प्रधान जोगियाखेडा,ठाकुर वसीम एडवोकेट भैसानी,राव मुज्जमिल भैसानी कुँवर सलमान लोई ,कुँवर हुसनेआलम लोई ,जिशान राणा ,रिजवान राणा, गुलरेज एडवोकेट, मारुफ राणा ,आरिफ़ राणा जौला, इरशाद राव खतोली ,सलमू प्रधान कार्यक्रम का संचालन मोबीन राना जोला ने किया । इस अवसर पर काफी संख्या मे समाज से जुडे प्रधान व कार्यक्रर्ता मौजूद रहे. । बैठक मे आगामी अक्टूबर को होने वाले प्रतिभा सम्मान समारोह मे अधिक से अधिक संख्या मे पंहचने की अपील की गई है।

Related Articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,876FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles