मुज़फ्फरनगर, पुरकाजी: सुबह समय करीब 4:00 बजे पुरकाजी बाईपास फलौदा कट के पास एक ट्रक नम्बर HR47 C 3329 व स्विफ्ट डिजायर नम्बर DL1 CZ3992 के बीच भयंकर एक्सीडेंट हुआ है। दिल्ली से आती हुई स्विफ्ट डिजायर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी है। स्विफ्ट डिजायर गाड़ी में फंसे 4 लोगों को बाहर निकलवा कर सरकारी अस्पताल पुरकाजी भेजा गया जहां पर दो व्यक्ति मृत घोषित किए गए तथा दो गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों को जिला अस्पताल मुजफ्फरनगर रेफर किया गया है।
पुलिस के अनुसार मृतको में शीशपाल पुत्र वीरेंद्र सिंह नि0 3- BD, स्टेट तिमारपुर, नार्थ दिल्ली।और बचन सिंह पुत्र नामालूम नि0 घनसाली, टिहरी, गढ़वाल जबकि घायलों दो व्यक्ति अनिल पुत्र त्रिपेन सिंह दीपक पुत्र धर्म सिंहनिवासीगण घनसाली, टिहरी, गढ़वाल गम्भीर बताये गये हे। ट्रक उत्तराखंड से आ रहा था व कार दिल्ली से उत्तराखंड जा रही थी। दोनों टकराने के बाद सड़क से नीचे खेतों में गिर गए । कार के खिड़की व छत काटकर सभी को बाहर निकाला गया,दुर्घटना के शिकार लोगो के परिजन अभी पुरकाजी नही पहुचे है।