मुज़फ्फरनगर: मुज़फ्फरनगर की नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित मिमलाना गाँव के जंगल में आसिफ़ नाम के एक युवक की गोलियों से भूनकर बड़ी ही बेरहमी से हत्या कर दी गई। वही हत्यारोपी ने घटना को अंजाम देने के बाद मृतक के परिजनों को बाकायदा फोन कर हत्या करने की जानकारी भी दी और मौके से फ़रार हो गया। तो वही घटना की सुचना पर मौक़े पर पहुँचे आलाधिकारियों ने घटना स्थल की बारीकी से छानभीन कर मृतक के शव को पोस्मार्टम के लिए भिजवा दिया है। जहाँ घटना के बाद से मृतक आसिफ़ के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। तो वही एसपी सिटी की माने तो आरोपियों की गिरफ़्तारी के लिए कई टीमों को लगाया गया है और जल्द मामले का खुलासा किया जायेगा। आपको बता दे की जिस जगह मृतक का शव पड़ा मिला हैज़ ठीक उसी के पास एक खाली पड़ा मकान भी है ,जिसके अंदर से शराब की बोतले भी पुलिस को मिली है। जिससे ये प्रतीत हो रहा है। की मृतक को बुलाकर पहले शराब पिलाई गई होगी और उसके बाद नशा हो जाने पर आसिफ़ की हत्या को अंजाम दिया गया हो।
मुज़फ्फरनगर के मिमलाना में युवक की गोलियों से भूनकर हत्या
0
372