मुज़फ्फरनगर: आज त्यौहारो की सुरक्षा व्यवस्था को बेहतरीन बनाने के लिए सड़कों पर उतरे एसएसपी अभिषेक यादव के चीते (क्राइम ब्रांच टीम)असामाजिक तत्वों जेबकतरे,छेड़छाड़ करने वाले मनचले,चोरी चकारी करने वाले जो त्योहारों की भीड़ में जनता को निशाना बनाते है और नुकसान पहुंचाते है उनकी धरपकड़ को क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर प्रवेश शर्मा अपनी क्राइम ब्रांच की टीम के साथ गिद्ध की निघाए गाढ़े पैदल मार्च करते हुए व संदिग्ध लोगों की तलाशी लेते हुए बाजारों में कर रहे चेकिंग,चैकिंग व पूछताछ करते ही असामाजिक तत्वों में हड़बड़ाहट, रोक-रोक कर ली तलाशी जमघट लगाए हुए युवकों हड़काया क्राइम ब्रान्च इंसपेक्टर प्रवेश शर्मा ने विनीत कपासिया,जोगेंद्र कसाना,हरवेंद्र सिंह,वकार मलिक,ब्रह्मप्रकाश सिंह सहित किया बाजारों में भृमण