मुजफ्फरनगर: मुजफ्फरनगर पुलिस प्रशासन की मेहनत के कारण पिछले दिनों जितने भी कोरोना पॉजिटिव आए थे उन सभी की रिपोर्ट नेगेटिव हो गई थी। सभी स्वस्थ हो गए थे लेकिन आज रविवार का दिन पुलिस प्रशासन के लिए फिर से मुसीबत का दिन बन गया है, जनपद मुजफ्फरनगर के खतौली से तीन नए पोजिटिव मामले मिलने के बाद पुलिस प्रशासन में फिर से खलबली मच गई है।
जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने ट्वीट कर दी जानकारी। मुजफ्फरनगर में 3 नए कोरोना पोजिटिव मिले हैं। बताया जा रहा है कि ये तीनों मरीज़ प्रवासी मज़दूर हैं जो हाल ही में महाराष्ट्र से आए हैं।