मुज़फ्फरनगर: 2013 में हुए मुज़फ्फरनगर दंगों के 20 मामलें सरकार ने गुपचुप तरीके से वापस ले लिए हैं जिसका बड़ा कारण ये भी हैं कि उसमें दोषी कुछ बड़े बीजेपी नेता ही हैं!
आपको बता दें कि अबतक सरकार द्वारा दंगों के 68 मामलें वापस ले लिए हैं ! अब सिर्फ इस मामलें में सरकार रजनीति कर रही हैं और कुछ नहीं और अपने लोगों के राहत के लिए ममलें वापस लिए जा रहे हैं !!
बुढ़ाना से विधायक उमेश मालिक के आग्रह पर और 2022 के तैयारी के मद्देनज़र सरकार ने तीन शासनादेशों से बीस मुकदमें वापस लेने कि अनुमति दी हैं !!