मुजफ्फरनगर: उज्जवल वेलफेयर एसोसिएशन के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जहाँ 50 से अधिक लोगो ने हिस्सा लिया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में एडीएम फाइनेंस श्री आलोक कुमार एवं डॉ सविता डबराल (बेसिक शिक्षा अधिकारी) विशिष्ट अतिथि परम कीर्ति शरण एवं होतीलाल आदि रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए लवी अग्रवाल ने बताया कि रक्तदान महादान होता है और किसी भी मरते हुए इंसान को पुन: जीवन देता है। इसलिए उन्होंने इसके सेवाकार्य में सहयोग करने वालों का हार्दिक आभार व्यक्त किया। तथा रक्त दान देने वालों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। जूस व खाद सामग्री का वितरण भी किया गया। इस अवसर पर डॉ बिंदु वर्मा, इंदु, मंजू, मोनिका, सुनीता, दीपा, पलाश आदि उपस्थित रहे।