मुज़फ्फरनगर। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर तमाम पार्टियों ने प्रचार तेज़ कर दिया है प्रदेश भर में जहां सभी पार्टियां रैलियों में जुटी हुई है वहीं ऑल इंडिया मजलिस-ऐ-इत्तेहादुल मुस्लिमीन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी आजकल पश्चिम उत्तर प्रदेश में दौरे कर रहे हैं अब ओवैसी मुज़फ्फरनगर में भी अपनी पार्टी का प्रचार करने आ रहे हैं वह मुजफ्फरनगर में 27 अक्टूबर को शोषित वंचित समाज सम्मेलन को संबोधित करेंगे। क्या ओवैसी मुज़फ्फरनगर में हो पाएंगे कामियाब देखना ये है कि aimim को कितनी सफलता मुज़फ्फरनगर में मिलती है जब ये बात कुछ लोगों से पूछ गई तो काफी लोगों में ओवैसी की दीवानगी देखने को मिली अब देखना होगा कि 27 अक्टूबर को क्या ओवैसी की सभा कामयाब हो पाएगी ।
जैसा कि सभी जानते हैं कि ओवैसी तीखे सवालों से जाने जाते हैं जब वो पार्लियामेंट में बोलते हैं तो वहां अच्छे अच्छों की बोलती बंद कर देते हैं ।
मुसलमान ज़्यादातर ओवैसी को पसंद करते हैं बिहार को ही अगर देखें तो ओवैसी की पार्टी बिहार में 5 सीटों पर कामयाब हुई है जिससे ओवैसी के हौसले बुलंद हो गए हैं अब देखना होगा कि यूपी में 2022 के विधानसभा इलेक्शन में aimim क्या करती है ।