मेरठ। जिला अस्पताल के एसआईसी डा. पीके बंसल ने अपने ही अस्पताल के महिला कर्मचारी को सबके सामने थप्पड़ जड़ दिया। इतना ही नहीं उन्होंने महिला का मुंह भी दबोच लिया।
यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।वीडियो में डॉ. पीके बंसल पहले महिला कर्मचारी को डांट रहे हैं। महिला भी उन्हें बराबर जवाब दे रही है।
इसके बाद पीके बंसल महिला कर्मचारी को लिमिट में रहने की हिदायत देते हैं। महिला भी पीके बंसल को लिमिट क्रॉस न करने को कहती है। इस पर कुर्सी पर बैठे पीके बंसल कहते हैं कि मारूंगा एक खींचके। महिला कहती है हुंह… मारेगा खींचके। पीके बंसल चिल्लाते हुए कहते हैं चुप हो जा…। महिला कर्मचारी कहती है यू शटअप। महिला फोन पर किसी से बात करने लगती है, तो पीके बंसल उसकी वीडियो बनाते हुए कुर्सी से खड़े होकर उसके पास आ जाते हैं। इस पर महिला हाथ मारकर पीके बंसल का फोन गिरा देती है। इससे गुस्साए बंसल महिला पर हाथ उठा देते हैं,
हालांकि महिला बच जाती है। इसके बाद पीके बंसल अपने हाथ से महिला का मुंह दबोच लेते हैं और चुप रहने को कहते हैं।