मोदी इटली और ब्रिटेन के पांच दिवसीय दौरे पर रवाना

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को जी-20 देशों की शिखर वार्ता और पर्यावरण पर ग्लासगो में आयोजित कॉप-26 बैठक में हिस्सा लेने के लिए इटली और ब्रिटेन के पांच दिवसीय दौरे पर रवाना हो गए।

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने देर रात ट्वीट कर यह जानकारी दी। प्रधानमंत्री मोदी, इटली के प्रधानमंत्री मारियो ड्रैगी के निमंत्रण पर 29-31 अक्टूबर तक रोम और वेटिकन सिटी का दौरा करेंगे। इसके बाद वह ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के निमंत्रण पर 1-2 नवंबर तक ग्लासगो, यूनाइटेड किंगडम की यात्रा पर रहेंगे।

प्रधानमंत्री इटली की अपनी यात्रा के दौरान परम पावन पोप फ्रांसिस से मिलने और विदेश मंत्री कार्डिनल पिएत्रो पारोलिन से मिलने के लिए वेटिकन सिटी भी जाएंगे।

प्रधानमंत्री 31 अक्टूबर को जी 20 शिखर सम्मेलन के समापन के बाद जलवायु परिवर्तन पर संयुक्त राष्ट्र फ्रेमवर्क कन्वेंशन (यूएनएफसीसीसी) में विभिन्न पक्षों के 26वें सम्मेलन (कॉप-26) में भाग लेने के लिए ग्लासगो के लिए प्रस्थान करेंगे। 1-2 नवंबर को वह दुनिया भर के 120 राष्ट्राध्यक्षों और शासनाध्यक्षों के साथ ‘वर्ल्ड लीडर्स समिट’ (डब्ल्यूएलएस) शीर्षक वाले कॉप-26 के उच्च-स्तरीय खंड में भाग लेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here