आम आदमी पार्टी (AAP) के उत्तर प्रदेश प्रभारी और सांसद संजय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के गठबंधन को शराब कहने वाले बयान के विरुद्ध पलटवार करते हुए ने कहा, “‘मोदी जी की जांच कराओ. कहीं गांजा तो नहीं पीते. राजनीतिक दलों को शराब, हिरोइन और कोकीन तो कोई चौराहा छाप नेता बोल सकता है प्रधानमंत्री नहीं.'”
आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी जी ने ठग लिया आपको इतना झूठ बोला, इतना झूठ बोला कि आप लोग भी उस चक्कर में आ गए!
वहीँ संसद संजय सिंह ने कहा, ‘तमाम बुराइयों के बाद कहते हैं कि वोट भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को दे देना, भाजपा की खिल्ली उड़ाते हुए उन्होंने आगे कहा हमने एक फिल्म देखी थी, शोले, जिसमें मौसी से बसंती का हाथ मांगने के लिए अमिताभ बच्चन जाते है और कहते हैं कि धर्मेंद्र शराबी भी हैं, जुआरी भी हैं लेकिन बस शादी पक्की कर दो, और हमारे मोदी जी दिन रात झूठ बोलेंगे, आपको ठगने का काम करेंगे, आपकी जेब काटने का काम करेंगे, महंगाई बढ़ाने का ऐलान करेंगे. पेट्रोल 90 रुपए में बेचेंगे, डीजल 85 रुपए में बेचेंगे. दिल्ली के अंदर मताओं-बहनों को सुरक्षा नहीं देंगे. 15 लाख के नाम पर आपसे झूठा वादा करने का काम करेंगे. लेकिन जब चुनाव आए तो पहले वोट भाजपा को देने की मांग करेंगे. शोले के धर्मेंद्र से होशियार रहना इस बार. हमारे मोदी जी शोले के धर्मेंद्र हैं. सारी कमियों के बाद दिल्ली वाले कहते हैं कि वोट मोदी जी को दे देना.’
संजय सिंह ने प्रंधानमंत्री के भाषणों पर भी तंज कसा और कहा, ‘मोदी जी खाली सोते समय चुप रहते हैं जितनी देर जगते हैं उतनी देर भाषण देते रहते हैं.’

