मोदी सरकार के मंत्री ने ग्लोबल आतंकी मसूद अजहर को ‘जी’ कह कर किया संबोधित, वीडियो हो रहा वायरल

मोदी सरकार के मंत्री जयंत सिन्हा का प्यार ग्लोबल आतंकी मसूद अज़हर उमड़ा है। उन्होंने हाल ही में मसूद अजहर जी कह कर संबोधित किया है। हाल ही में संयुक्त राष्ट्र ने मसूद अजहर को ग्लोबल टेरर घोषित किया है।

केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार रोज नई-नई कीर्तिमान स्थापित कर रही है। मसूद अजहर का ग्लोबल आतंकवादी घोषित करवाने का श्रेय भी हमारी सरकार को जाता है।

जयंत सिन्हा ने कहा, “यह देश का सुरक्षा का बिंदु है अभी हम लोगों ने जो काम किया है, वह काफी सफल रहा है, अभी मसूद अजहर जी को यूएन ने ग्लोबल आतंकवादी घोषित कर दिया है।ये सब काम यूपीए के समय, कांग्रेस के समय कभी हो ही नहीं पाया क्योंकि देश की प्रतिष्ठा और सम्मान विश्व स्तर में बिल्कुल डूब चुकी थी, क्योकि वहां सिर्फ वंशवाद का बोलबाला था।”

केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा झारखण्ड के हजारीबाग से बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। आपको मालूम हो कि, 1 मई को संयुक्त राष्ट्र की सुरक्षा परिषद ने जैश-ए-मोहम्मद के सरगना और भारत में कई आतंकी घटनाओं का कसूरवार मौलाना मसूद अजहर को ग्लोबल आतंकी घोषित कर दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here