लोकसभा चुनाव 2019 में आखिरी चरण की वोटिंग होना बाक़ी है और उससे पहले प्रियंका गांधी ने नरेंद्र मोदी पर फिर निशाना साधा है, और यूपी के मिर्जापुर में एक रैली के दौरान प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी को अमिताभ बच्चन से भी बड़ा अभिनेता बताया। प्रियंका ने कहा, ”अब आप समझ लीजिए कि, आपने दुनिया के सबसे बड़े अभिनेता को अपना प्रधानमंत्री बना दिया है। इससे तो अच्छा आप अमिताभ बच्चन को ही बना देते, करना तो किसी ने कुछ नहीं था आपके लिए।’ आपको मालूम हो इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी पीएम मोदी को सबसे बड़ा अभिनेता करार दे चुके हैं और अभिनेता अक्षय कुमार ने जब मोदी का नॉन पॉलिटिकल इंटरव्यू लिया था, तब भी कांग्रेस पार्टी के केई बड़े नेताओं ने मोदी को एक्टर कहा था।
आपको बता दें, Lok Sabha Elections 2019 के सातवें और आखिरी चरण की वोटिंग 19 मई, रविवार को होनी बाक़ी है और जिसके लिए आज यानी शुक्रवार शाम 5 बजे से ही चुनाव प्रचार थम जाएगा। पश्चिम बंगाल में गुरुवार रात 10 बजे ही प्रचार थम गया था। चुनाव आयोग ने वहां बेकाबू होती चुनावी हिंसा को देखते हुए अचानक यह फैसला लिया था और इस चरण में 8 राज्यों की 59 सीटों पर प्रत्याशियों की किस्मत EVM मशीन में कैद हो जाएगी। बता दें ये राज्य हैं – बिहार (8), झारखंड (3), मध्य प्रदेश (8), पंजाब (13), पश्चिम बंगाल (9), चंडीगढ़ (1), उत्तर प्रदेश (13) और हिमाचल प्रदेश (4) और इससे पहले 12 मई को छठे चरण की वोटिंग हुई थी, और अब तक 543 में से 484 सीटों पर मतदान हो चुका है। वहीँ लोकसभा चुनाव 2019 का परिणाम 23 मई, गुरुवार को घोषित होगा।