मुज़फ्फरनगर
मोहल्ला सरवट मेन रोड पर लगा गंदगी का अंबार
थाना सिविल क्षेत्र में पड़ने वाले मोहल्ला सरवट की सड़कों का हाल बाहर है,सड़क के किनारे दोनो तरफ गंदगी का अंबार लगा हुआ है,जरा सी बारिश होने पर पूरा रोड जलमग्न हो जाता है।इनरास्तो पर जलभराव व जलमग्न की समस्या से वहां के रहने वालों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।वही इस गंदगी के कारण हमेशा आए लोगो के दिलो में भय बना रहता है कि कही कोई भयंकर बीमारी न पैदा हो जाये,जो लोगो को बीमार कर दे।वही इस समस्या के संबंध में काफी बार लोगो प्रशाशनिक अधिकारियों को भी अवगत कराया गया है लेकिन अभी तक उनकी इस समस्या का समाधान नही हो पाया है।