

मुज़फ्फरनगर : भोपा रॉड स्तिथ एक निजी मॉल में फ्रीडम बर्ड्स के द्वारा एक पंजाबी सांग जटवार्ड लांच किया गया,जिसके बारे में मोहित मेहड़ियान ने प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि यह सांग बहुत ही अच्छा है इस सांग में मुज़फ्फरनगर के ही युवक व युवती एक्टर्स की भूमिका निभा रहे है।इस सांग की सभी शूटिंग मुज़फ्फरनगर क्षेत्र के अंतर्गत ही कि गयी है।इस सांग के सिंगर है चीमा गुलरेज अख्तर है, इसके वर्ज़न में फीमेल एक्टर्स खुशी चौधरी व स्वाति सक्सेना भूमिका निभा रहे है तो वही मेल ऐक्टर्स में रितिक राणा व लवली चौधरी की भूमिका है।इस सांग को डायरेक्टर जो किया गया है वीर राहुल के द्वारा किया गया है तो वही कास्टिंग डायरेक्टर्स के रूप मैंने यानी मोहित मेहदीयान ने अपनी भूमिका निभाई है।इस सांग को तैय्यार करने में हम लोगो को एक हफ्ते का समय लगा है।यह एक बहुत ही अच्छा सांग है।इसे में चाहुगा की सभी मुज़फ्फरनगर वासी अपने इस सांग को देखें ओर यु ट्यूब पर ससक्राइब करे।हमार सिर्फ और सिर्फ मकसद अपने इस मुज़फ्फरनगर को एक शार्ट फ़िल्म इंडस्ट्री बनाना है,क्योकि हमारे इस जिले के अंदर बहुत से ऐसे प्रतिभागी है जिन्हें आगे आने का मौका नही मिलता,हम ऐसे प्रतिभागी को आगे लाएंगे ओर मुज़फ्फरनगर का नाम रोशन करेंगे।