मौलाना कलीम सिद्दकी के बचाव में उतरी समाजवादी पार्टी

मुजफ्फरनग: एटीएस की पकड़ बनाने मौलाना कलीम सिद्धकी की गिरफ्तारी के बाद जहां विपक्षी पार्टियों ने मौलाना कलीम सिद्धकी का बचाव करते हुए उत्तर प्रदेश में सियासत शुरू कर दी है वही मुजफ्फरनगर में आज समाजवादी पार्टी ने एक पत्रकार वार्ता करते हुए मौलाना कलीम सिद्दीक पर लगाए गए आरोप पर निंदा करते हुए बताया है कि भारतीय जनता पार्टी 2022 के चुनाव से पहले हिंदू मुस्लिम गोट कार्ड खेलकर चुनाव का ध्रुवीकरण कर रही है अगर मौलाना पर कोई आरोप है तो पहले उसकी जांच की जाती उसके बाद जब उन पर आरोप तय हो जाते उसके बाद गिरफ्तारी की जाती लेकिन बिना जांच किए ही मौलाना की गिरफ्तारी बेहद अफसोस जनक है जिसकी हम निंदा करते हैं।

बता दे कि आज मुजफ्फरनगर के समाजवादी पार्टी कार्यालय पर आयोजित समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की मीटिंग में मौलाना कलीम सिद्दीकी गिरफ्तारी प्रकरण की सभी ने निन्दा करते हुए उत्पीडन बताया । सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने कहा कि मौलाना कलीम सिद्दीकी का सम्पूर्ण इतिहास साम्प्रदायिक सौहार्द व एक सम्मानित इस्लामिक विद्वान का रहा है । एक सम्मानित व्यक्ति की पहले गिरफ्तारी व बाद में जाँच समझ से परे है । सपा नेताओं ने कहा कि मौलाना कलीम सिद्दीकी की गिरफ्तारी भाजपा सरकार ने बहुत जल्दबाजी में की है । जो उनकी मंशा पर सवाल खड़े करती है । किसी सम्मानित व्यक्ति की गिरफ्तारी से पूर्व पहले सघन जाँच तथा जाँच में तथ्य सही पाये जाने पर ही किसी सम्मानित व्यक्ति की गिरफ्तारी अगर की जाती है तो समाजवादी पार्टी ऐसे मामलों का कतई पक्ष नहीं करती है । प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने कहा कि अनेक मामलो में इसी तरह की गिरफ्तारी के बाद मा ० न्यायालय ने सभी आरोपों को गलत मानकर अधिकतम प्रकरण में उनको बाईज्जत बरी किया है । सघन जाँच के बिना गिरफ्तारी तथा मा ० न्यायालय द्वारा ऐसे प्रकरणो में उनको बाईज्जत बरी करने के मामलों का जिम्मेदार कौन होगा ? उन्होने बिना जाँच मौलाना कलीम सिद्दीकी की गिरफ्तारी किये जाने पर एक सम्मानित शख्सियत का अपमान व उत्पीडन बताया । उन्होने कहा कि ऐसे प्रकरणों में बिना जाँच के जेल भेजने तथा बाद में निर्दोष सिद्ध होने पर भी उनका सम्मान वापिस नहीं होता है । मौलाना कलीम सिद्दीकी का समस्त क्षेत्र उनकी उदारता एवं विद्वता की प्रशांसा करता रहा है । समाजवादी पार्टी इस प्रकरण की जिस प्रकार यह घटित किया गया है उसकी निन्दा करती है । मीटिंग में मुख्य रूप से सपा महानगर अध्यक्ष अलीम सिददीकी , जिला महासचिव जिया चौधरी , पूर्व मंत्री श्रीमति उमा किरण , पूर्व विधायक अनिल कुमार , पूर्व जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी गौरव स्वरूप , पूर्व मंत्री मुकेश चौधरी , पूर्व विधानसभा प्रत्याशी राकेश शर्मा , पूर्व सपा प्रत्याशी चंदन चौहान , पूर्व जिलाध्यक्ष श्याम लाल बच्ची सैनी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here