मुज़फ्फरनगर । जामिया इमाम वलीउल्लाह इस्लामिया मदरसे के महा प्रबंधक मौलाना कलीम सिद्द्की के बाद जंहा सपा कांग्रेस और AIMIM केंद्र सरकार पर हिन्दू मुस्लिम वोट बैंक के ध्रुवीकरण का आरोप लगाकर राजनीती करने से बाज नहीं आ रही है वंही मौलाना सिद्द्की की गिरफ़्तारी पर भाजपा विधायक ने बड़ा बयान देते हुए कहा है की हिन्दू समाज कानून और सरकार के भरोसे नहीं रहे कलीम सिद्द्की जैसे लोगो को अपने हाथो से सजा दे। शनिवार सुबह अपने गांव कवाल में भारतीय जनता पार्टी के खतौली विधायक विक्रम सैनी ने कहा की ATS चार महीने से इसकी जाँच कर रही थी जाँच में पता चला की विदेशो से इसके पास करोडो रूपये आये अलग अलग मुस्लिम देशो से इसके खाते में लगभग चार करोड़ रूपये आये जब इससे पूछा गया तो ये बता नहीं पाया की इतने पैसे कहा खर्च करे। जाँच में ये पाया गया की पैसो का लालच देकर ये धर्मांतरण कराता है। फुलत में कई बार गया में लेकिन कभी इस मौलाना से मेरी मुलाकात नहीं हुई इसका नाम भी नहीं पता था मुझे अभी मालूम हुआ मुझे नहीं पता था की इतना गंदा आदमी मेरी विधानसभा में रहता है। इसके खिलाफ कार्यवाही होगी और देशद्रोह का मुकदमा चलेगा इसके ऊपर। कानून और सरकार सारा काम नहीं करेगी हिन्दू समाज को भी कार्यवाही करनी चाहिए नजर रखनी चाहिए की हमारे खिलाफ कोन क्या कर रहा है। सबसे पहले पुलिस को सुचना देनी चाहिए और हो सके तो खुद भी एक्शन ले लेना चाहिए ऐसे लोगो के ख़िलाफ़। इस्लाम धर्म का मकशद ही ये है की जो गैर मुस्लिम है उनको इस्लाम धर्म कबूल करवाओ और जो इस्लाम धर्म स्वीकार नहीं करते उनका क़त्ल कर दो। ये इस्लाम धर्म में व्यवस्था दी गयी है। एक जैन धर्म के युवक का एक वर्ष पूर्व फुलत में धर्म परिवर्तन कराया गया था फिर उसकी हिन्दू धर्म में वापसी होने पर उसी ने मौलाना कलीम सिद्द्की के बारे में बताया था। अफगानिस्तान में नहीं जायेंगे ऐसे लोग क्योंकि वंहा जान का खतरा है जबकि ऐसे लोगो को वंही रहना चाहिए जंहा कुरान का कानून और शरीयत चलती हो वंहा इन लोगो को रहना चाहिए। लेकिन तालिबान के खिलाफ ये एक शब्द नहीं बोल सकते इनकी हिम्मत नहीं है। मौलाना कलीम सिद्द्की जैसे लोग पूरे धर्म को बदनाम करते है। ऐसे लोगो की जंगह जेल में है ये वंहा भी मलाई चाटेंगे आतंकवाद की ट्रेनिंग लेंगे। इन्हे उम्रकैद व फांसी की सजा होनी चाहिए। हिन्दू समाज को ऐसे लोगो को अपने हाथो से सजा देनी चाहिए हिन्दू भाई चिंता नहीं करे। जिस तरह देश की आजादी की लड़ाई लड़ी उसी तरह धर्म की लड़ाई भी लड़नी पड़ेगी। धर्म की रक्षा के लिए हिन्दुओ को खड़ा होना पड़ेगा कानून और सरकार के भरोसे नहीं रहे। जंहा जंहा भाजपा की सरकार है वंहा वंहा धर्म को बचाने का काम चल रहा है।
विक्रम सैनी (खतौली विधायक ) ATS चार महीने से इसकी जाँच कर रही थी जाँच में पता चला की विदेशो से इसके पास करोडो रूपये आये अलग अलग मुस्लिम देशो से इसके खाते में लगभग चार करोड़ रूपये आये जब इससे पूछा गया तो ये बता नहीं पाया की इतने पैसे कहा खर्च करे। जाँच में ये पाया गया की पैसो का लालच देकर ये धर्मांतरण कराता है। फुलत में कई बार गया में लेकिन कभी इस मौलाना से मेरी मुलाकात नहीं हुई इसका नाम भी नहीं पता था मुझे अभी मालूम हुआ मुझे नहीं पता था की इतना गंदा आदमी मेरी विधानसभा में रहता है। इसके खिलाफ कार्यवाही होगी और देशद्रोह का मुकदमा चलेगा इसके ऊपर। कानून और सरकार सारा काम नहीं करेगी हिन्दू समाज को भी कार्यवाही करनी चाहिए नजर रखनी चाहिए की हमारे खिलाफ कोन क्या कर रहा है। सबसे पहले पुलिस को सुचना देनी चाहिए और हो सके तो खुद भी एक्शन ले लेना चाहिए ऐसे लोगो के ख़िलाफ़। इस्लाम धर्म का मकशद ही ये है की जो गैर मुस्लिम है उनको इस्लाम धर्म कबूल करवाओ और जो इस्लाम धर्म स्वीकार नहीं करते उनका क़त्ल कर दो। ये इस्लाम धर्म में व्यवस्था दी गयी है। एक जैन धर्म के युवक का एक वर्ष पूर्व फुलत में धर्म परिवर्तन कराया गया था फिर उसकी हिन्दू धर्म में वापसी होने पर उसी ने मौलाना कलीम सिद्द्की के बारे में बताया था। अफगानिस्तान में नहीं जायेंगे ऐसे लोग क्योंकि वंहा जान का खतरा है जबकि ऐसे लोगो को वंही रहना चाहिए जंहा कुरान का कानून और शरीयत चलती हो वंहा इन लोगो को रहना चाहिए। लेकिन तालिबान के खिलाफ ये एक शब्द नहीं बोल सकते इनकी हिम्मत नहीं है। मौलाना कलीम सिद्द्की जैसे लोग पूरे धर्म को बदनाम करते है। ऐसे लोगो की जंगह जेल में है ये वंहा भी मलाई चाटेंगे आतंकवाद की ट्रेनिंग लेंगे। इन्हे उम्रकैद व फांसी की सजा होनी चाहिए। हिन्दू समाज को ऐसे लोगो को अपने हाथो से सजा देनी चाहिए हिन्दू भाई चिंता नहीं करे। जिस तरह देश की आजादी की लड़ाई लड़ी उसी तरह धर्म की लड़ाई भी लड़नी पड़ेगी। धर्म की रक्षा के लिए हिन्दुओ को खड़ा होना पड़ेगा कानून और सरकार के भरोसे नहीं रहे। जंहा जंहा भाजपा की सरकार है वंहा वंहा धर्म को बचाने का काम चल रहा है।